16 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज होगा। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही हैं। तथा 6 अक्टूबर को ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई थी। कल के दिन बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए पूरी टीम इंडिया संघ मेंबर की छवि शेयर की है।
इस छवि में आप एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे, आप सोच भी नहीं सकते कि इस खिलाड़ी को टीम में कैसे मौका मिल गया। जिसकी उम्मीद नहीं थी। वह खिलाड़ी दीपक हुड्डा है। हालांकि दीपक हुड्डा पिछले कुछ दिनों से चोटिल नजर आ रहे। चोटिल होने के कारण यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर थे। हालांकि दीपक हुड्डा के पैसों के लिए यह एक खुशखबरी है कि ये भी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
हालांकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण कुछ सीरीज तथा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। वर्तमान समय में घर पर आराम करने के लिए मजबूर है। तथा टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी। जो रविंद्र जडेजा की खाली स्थान को पूरा भर सकें। टीम मैनेजमेंट के द्वारा दीपक हुड्डा रविंद्र जडेजा के स्थान को ले सकते हैं।
दीपक हुड्डा अपने गेंद के साथ साथ बल्लों से भी कमाल दिखाते हुए नजर आते हैं। भारतीय टीम में उन्होंने अब तक 12 इंटरनेशनल T20 तथा 8 वनडे मैच खेले हैं। क्रमशः 41.86 के औसत के साथ 293 रन बनाए हैं। वही वनडे मैच में 28.2 के औसत के साथ 141 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के 15 सदस्यीय खिलाड़ी
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
स्टैंडबाय : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर