105 मीटर का लंबा छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज काइल मिल्स ने एक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, जिसको देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए। इसी के तहत गौतम गंभीर ने अपना रिएक्शन दिया।
T20 वर्ल्ड कप से होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच t20 सीरीज की मैच खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से धूल चटा दी, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के अंदर के बल्लेबाज का कायल मेंयर्स ने 15 लंबा छक्का लगाकर सारे ऑडियंस से नजर अपने तरफ कर ली। जिस तरफ नजर जाती है उस तरफ कायल अपने 105 लंबे छक्के की वजह से छाए हुए हैं। इवेंट के वजह से गौतम गंभीर ने अपना टिप्पणी किया।
काइल ने खींचा सबका नजर
ऑस्ट्रेलिया की पारी के अंदर चौथे ओवर के लिए कैमरून ग्रीन ने खेला। और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट पर खड़े होकर कायल ने अपने साइड में कवर की और गेंद मारी और वह सीधा स्टेडियम की पहली मंजिल पर जाकर गिरी। और इसी को देखते हुए सारे लोग एकदम से हैरान हो गए । यह शॉट कोई एहसान शॉट नहीं था। जिस बॉल को कायल ने मारा वह ग्रीन की फेंकी हुई बोल जिसकी स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी। पर इसके बावजूद उन्होंने इतना तेज मारा कि सब हैरान हो गए।
गौतम गंभीर की तरफ से उनका रिएक्शन
काइल के 1 छक्के की तारीफ बड़े दिग्गज कर रहे हैं। और इसके कारण को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने अपना यह बयान दिया। उन्होंने ट्वीट पर एक मजाक करते हुए लिखा, ‘ आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं है’। टाइल्स अपनी पारी के अंदर 36 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का था जो कि बहुत ही लंबा था और प्रशंसा जनक था।
You are not allowed to do this! @kyle_mayers 😂😂 pic.twitter.com/StFx5N2Wb3
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) October 5, 2022