फिलहाल में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली हैं। आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है। तथा वर्तमान समय में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
आज लखनऊ के मैदान पर नई टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। दोनों टीमों की प्रैक्टिस जारी है। पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। तथा इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिससे वह अपने प्रतिभा को निखार सके।
कब होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टकराव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 6 अक्तूबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
क्या टीम इंडिया पहला वनडे सीरीज जितने में सफल रहेगी। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।