फिलहाल में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत चुकी है। अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेला जाएगा। जिसका पहला मुकाबला आज लखनऊ के मैदान से लाइव होगा। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से विजय प्राप्त करने में सफल रही। आप इन दोनों के बीच तीन वनडे सीरीज खेले जाएंगे। लेकिन वर्तमान समय में बीसीसीआई बोर्ड ने एक बड़ा सूचना जारी किया है।
आज टीम इंडिया शिखर धवन के अगुवाई के साथ मैदान पर उतरता। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को एकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाना वाला था। लेकिन अभी वर्तमान समय में खबर मिला है कि इस समय पर मैच को शुरू नहीं किया जा सकता। आइए आपको बताते हैं कि मैच कितने समय से शुरू होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में लगा बारिश का कहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहला मुकाबला लखनऊ के मैदान से लाइव होने जा रहा था। लेकिन उससे पहले बारिश का ग्रहण देखने को आया है। 1ः30 बजे से लखनऊ में खेला जाने वाला था, लेकिन ठीक आधे घंटे पहले 1 बजे टॉस का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि मैच तय समय से आधे घंटे देरी से शुरू होगा। यह खबर सुनकर फैंस के बीच मायूसी छा गई है।
वर्तमान समय में लखनऊ में मूसलाधार बारिश होती हुई नजर आ रही है। रात में भी जोरदार बारिश का कहर देखा गया। लखनऊ के आज के मौसम रिपोर्ट के अनुसार 96 प्रतिशत बारिश और 58 प्रतिशत आंधी की संभावना हैं। इस प्रकार को मौसम को देखते हुए पीसीआई बोर्ड ने इस मुकाबले को आधा घंटे देर से शुरू करने का निर्णय लिया है। यानी मैच 2:00 बजे शुरू होगा।
भारत और साऊथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।
साऊथ अफ्रीका टीमः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेवि़ड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्टजे।