16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप मे अब ज्यादा समय नहीं बचा है। T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर लिया है । इस वर्ल्ड कप के लिए किसी भी टीम को हल्के मे लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है। अभी हाल ही में पिछले महीने देखा गया की कमजोर टीम मानी जाने वाली श्रीलंका भी भारत और पाकिस्तान दोनों को ही बुरी तरीके से हराकर एशिया कप अपने पास कर लिया
भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्ड कप जीते हुए पूरे 15 साल
पिछले वर्ष दुबई में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व विजेता का खिताब जीता था । भारतीय टीम को 2020 वर्ल्ड कप जीते हुए पूरे 15 साल हो गए हैं । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम को फिलहाल खिलाड़ियों की चोट ने परेशान कर रखा है । आल राउंडर रवीन्द्र जडेजा के बाद टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज बूमराह भी टीम से बाहर हो चुके हैं ।वर्ल्ड कप के लिए भारत की बल्लेबाजी तो मजबूत दिख रही है लेकिन गेंदबाजी विभाग भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकती है। कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर टीम का दायित्व होगा पूरी टीम को एकजुट रखते हुए शानदार प्रदर्शन जारी रखे ।
टीम इंडिया नहीं है शामिल विजेता की लिस्ट मे
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सबा करीम ने टी-20 विश्व कप से पहले बड़ा बयान दिया है कि कौन सी टीम ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है । पूर्व भारतीय खिलाड़ी व चयनकर्ता सबा करीम के अनुसार भारतीय टीम इस बार के वर्ल्ड कप के विजेता के लिस्ट में शामिल नहीं है। आस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप के विजेता के रूप में ही इस बार फिर से सामने आएगी ।
आस्ट्रेलियाई टीम के पास टी20 के लिए एक से बढ़कर एक बल्लेबाज
सबा करीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए यह बताया कि “टीम आस्ट्रेलियाई टीम के पास टी20 क्रिकेट के लिए एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं। आस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज बड़े से बड़े मैदान में भी रन बनाने का दम रखते हैं। मुझे लगता है कि उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं। जो लगातार आस्ट्रेलिया को दुबारा से चैंपियन बना सकते हैं।”
सबा करीम ने आगे बात करते हुए कहा-
“आस्ट्रेलियाई टीम मैदान में बड़े होते हैं, ऐसे में वहां विस्फोटक बल्लेबाजों की जरूरत होती हैं। मुझे लगता हैं वह एक बेहद मजबूत टीम है और टूर्नामेंट में उनके देश में आयोजित हो रहा है ऐसे में उन्हें जरूर फायदा मिलने वाला है।