तीसरे T20 मैच के अंदर इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच के मैच में मंगलवार को खेले गए दौर में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा इंडिया को। और इसी के साथ ही भारत ने 3 मैच होने वाले T20 सीरीज के अंदर भारत वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मैच को हार के क्लीन स्वीप गवा दिया।
T20 सीरीज में खेले गए भारत वर्सेस साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर के स्टेडियम में मंगलवार को मैच के अंदर 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। और इसी कारण से भारत में T20 मैच के अंदर अफ्रीका से हारकर क्लीन स्वीप का मौका भी गंवा दिया। हालांकि टीम इंडिया ने 3 मैच होने वाले T20 सीरीज के अंदर अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया था। इस मैच में टॉस हारकर अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने गया और उन्होंने 20 ओवर के अंदर तीन विकेट गवांकर 227 रन बनाए पारी के अंदर और वहीं दूसरी तरफ भारत को जीत के लिए 228 रनों का टारगेट दे दिया। अफ्रीका के खिलाड़ी रैली रो सुने 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों को मार कर नाबाद हो गए 100 रनों के पारी में। इसी दौर में इंडिया 228 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में आई पर 18.3 ओवर के अंदर ही वह ऑल आउट हो गए 178 रन के साथ।
उन्होंने दिया था 228 का लक्ष्य भारत को
रैली रूसो ने अपने बहुत ही अच्छे बल्लेबाजी के मदद से पहले शतक से दक्षिण अफ्रीका ने अपने लिए 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया भारत के खिलाफ। रेशियो नेम 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके अपने पानी के अंदर खेलकर 100 रनों की नाबाद। उसके बाद डिकॉक 90 रन के साथ और त्रिस्टन स्टेबस 87 रनों के साथ साझेदारी की।