इंदौर के होल्कर स्टेडियम के अंदर होने वाली यह टीम इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के मैच T20 सीरीज के अंदर भारत में 2-0 की लीड के साथ अपनी बढ़त बना रखी है। आज का मैच जीत भारत टीम क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी।
भारतीय टीम के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और मैच के बीच में उमेश यादव ने पांचवे ओवर के पहले गेंद को फेंककर कप्तान टीम बउमा को रोहित शर्मा के हाथों से कैच करवाकर अफ्रीका को पहला सदमा दिया।
खिलाड़ी डिकॉक ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाकर अपनी पारी के तहत आउट हो गए। बल्लेबाज रिकॉर्ड जो कि एक विकेट कीपर है उन्होंने अपनी पारी के अंदर छह चौके और 4 छक्के लगाए। और वहीं पर राइली रूसो ने 48 गेंदों पर 100 रन बनाकर अपनी नाबाद पारी खेलकर सबमें तहलका मचा दिया। अफ्रीका के बल्लेबाज रूसो ने अपनी पारी के अंदर 8 छक्के और 7 चौके लगाए।
नवादी की कदम छूते हुए डेविड मिलर ने 5 गेंदों में 3 गगनचुंबी छक्के लगाकर 19 रन बनाया। और अफ्रीकी टीम ने डिकॉक और रैली को लेकर 20 ओवर के अंदर 3 विकेट गंवाकर 227 रन बनाएं। भारत के सामने अफ्रीका ने मैच को जीतने के लिए 228 रन का लक्ष्य रखा है। अफ्रीका ने अपनी पारी के अंदर 16 छक्के और 15 चौके लगाए।
भारतीय प्लेइंग: रोहित शर्मा कप्तान ,ऋषभ पंत विकेटकीपर, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, अक्षर हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन ,दीपक चाहर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग: तेंबा बवउमा कप्तान, क्विंटन डिकॉक विकेटकीपर , रिले रशो, एडन मार्क्रम ,डेविड मिलर , ट्रिस्तन स्ताबस, ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा ,लूंगी एंड गिदी।