टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने पर छलका बुमराह का दर्द, कहा……

bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से पूरी तरीके बाहर हो चुके हैं । इस बार के वर्ल्ड कप में न खेल पाने का गम जसप्रीत बुमराह का एक बयान के तौर पर सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप मे बूमराह की न खेल पाने से बेहद ही निराश दिख रहे हैं , अब उनका यह दर्द भी सोशल मीडिया मे छलक उठा ।

बुमराह को अपने पीठ के दर्द के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बुमराह ने पहली बार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने क्रिकेट फैंस का दिल जीतने वाला मैसेज शेयर करते हुए लिखा है की वह इस वर्ल्ड कप में शामिल न होने से पर भी अपने टीम को सपोर्ट लगातार करते रहेंगे बुमराह को अपने पीठ के दर्द के कारण वर्तमान में चल रहे T20 सीरीज में भी बाहर टीम से होना पड़ा था। बूमराह की जगह दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज को विश्व कप में टीम में जगह मिल सकता है। टीम इंडिया गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी । वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से पहले के दौर में शुरू होगा ।

ठीक होने पर टीम को चीयर करूंगा – जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर BCCI के एलान के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर कहा है कि वह ऐसा न होने से निराश’ हैं लेकिन अपनी भारतीय टीम के लिए चीयर करेंगे. 28 वर्षीय के इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए बताया “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं अपने प्यार करने वालों से मिली शुभकामनाओं, केयर और सपोर्ट के लिए आभारी हूं.” उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में जारी उनके अभियान के लिए टीम को चीयर करूंगा.”

23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत

इसी महीने से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्तूबर किया जा रहा है। वर्ल्ड कप मैच के , शुरुआत में क्वालिफाइंग राउंड मुक़ाबला ही खेला जाएगा । क्वालिफाइंग राउंड के बाद चार टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। टीम इंडिया समेत टॉप आठ टीमें सीधे सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top