भारत के ब्रैडमेन ने तोड़ा सर दान ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, बल्ला उगल रहा आग

भारत के ब्रैडमेन

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों सरफराज खान का बल्ला खूब जमकर धमाल मचा रहा है । सरफराज खान अपने हर मैच में लगातार रन बना रहा है ।सबसे पहले रणजी ट्रॉफी उसके बाद दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली । अंतिम बार ईरानी ट्रॉफी में खेले गए पारी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है । घरेलू सीरीज में 2000 रन बनाने वाले सरफराज खान ब्रैडमैन के बाद बेहतर बैटिंग औसत की मामले मे दूसरे नंबर पहुंच गए हैं । ब्रैडमैन का बैटिंग औसता 95.14 का था वही सरफराज खान का बैटिंग औसत 81। 33 का है।

सरफराज ने 43 पारियों मे 10 शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं

24 वर्षीय सरफराज खान बैटिंग औसत मे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन को ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय सिंह मर्चेंट को भी पीछे कर दिया है। मर्चेंट ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 150 मैच खेले थे, जिसकी 234 पारियों में उन्होंने 71.64 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 13470 रन जड़े थे। जिसमें 45 शतक और 52 अर्धशतक भी शामिल थे।ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी में 22 मैचों में 43 पारियों के बाद 83.63 की औसत से 2927 रन बनाए थे। ब्रैडमैन के 43 पारियों के बाद 12 शतक और नौ अर्धशतक थे। साथ ही वह आठ बार नॉटआउट रहे हैं। वहीं, सरफराज ने 43 पारियों मे 10 शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही सात बार नॉटआउट रहे हैं। अपनी 44वीं पारी में ब्रैडमैन ने नाबाद 452 रन जड़ दिए थे।

आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सरफराज खान है

2014 विश्व कप में खेलने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का भी सरफराज खान हिस्सा थे. आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बल्लेबाज सरफराज खान को 2015 में 50 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. आईपीएल साल 2019 से पहले नीलामी में पंजाब किंग्स ने 25 लाख में खरीदा और 2020 सीजन से पहले बनाए रखा गया था. इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने. सरफराज ने आईपीएल में 46 मैचों में 24.18 की औसत से 532 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top