इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली ।इस पारी के बदौलत बाबर आजम ने T20 फॉर्मेट में 3000 रन भी पूरे कर लिए और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया। बाबर आजम के T20 क्रिकेट में अब 3035 रन हो चुके हैं। बाबर आजम ने सबसे तेज 3000 रन बनाने में विराट कोहली की बराबरी भी कर लिया है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में सबसे आगे रोहित शर्मा
विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने में 81 पारी खेली थी वहीं दूसरी ओर कप्तान बाबर आजम को भी इतने रन बनाने के लिए 81 पारियों का सहारा लिया है बाबर आजम के T20 क्रिकेट 86 मैच में 3035 बन चुके हैं बाबर आजम के नाम दो शतक भी शामिल हो चुके हैं ।T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में सबसे आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गुप्टिल के बाद चौथे नंबर पर बाबर आजम पहुंच गए हैं T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है रोहित ने 140 टी20 मैचों में 3694 रन बना चुके हैं इस दौरान उन्होंने 28 हाफ़ सेंचुरी और 4 सेंचुरी भी लगाए हैं इसके बाद भारतीय टीम के ही पूर्व कप्तान विराट कोहली 108 मैचों में 3663 रन बना चुके हैं विराट कोहली T20 में सबसे ज्यादा 33 हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।
T20I क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
विराट कोहली- 81
बाबर आजम- 81
मार्टिन गप्टिल- 101
रोहित शर्मा- 108
पॉल स्टर्लिंग- 113
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह से धो दिया
आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साथ टी20 मैचों की सीरीज का छठा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कल खेला गया था। इस मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बुरी तरह से धो दिया ।इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने 3-3 से बराबरी भी कर लिया है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के हाफ सेंचुरी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के लिए 170 रन का टारगेट दिया था लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम साल्ट की तूफानी पारी के बदौलत अपने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया अभी सीरीज का आखिरी निर्णय मुकाला इसी मैदान पर 2 अक्टूबर को खेला जाएगा
T20I क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-
रोहित शर्मा- 3694
विराट कोहली- 3663
मार्टिन गप्टिल- 3497
बाबर आजम- 3035
पॉल स्टर्लिंग- 3011