पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोहम्मद रिजवान अपने देश के राष्ट्रीय झंडे को पैर से उठाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
वर्तमान समय में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 सीरीज पर रवाना हुई है। यह घटना चौथी टी20 सीरीज के बाद की है। चौथा टी20 मैच पाकिस्तान के कराची शहर में खेला गया था, ये वीडियो भी वहीं से सामने आई है।
आपने ही नेशनल के झंडे का किया अपमान
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान के फैंस एक-एक करके पाकिस्तान का झंडा फेंकते हैं। उसके बाद टोपी देखते हुए नजर आते हैं। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ऑटोग्राफ देते हैं। आखिर में जब रिजवान सारी चीज़ें वापस कर रहे होते हैं, तो वो पाकिस्तान के झंडे को अपने पैर से उठा कर देते हैं। झंडे का किनारा जो ज़मीन पर छू रहा था, उसे रिजवान अपने पैर से उठा कर देते हैं।
यह कारनामा होने के बाद इस वीडियो को देखकर लोग रिजवान के ऊपर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, अगर इस वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो ये वीडियो में ये भी दिख सकता है कि उन्होंने अंजाने में झंडे को पैर उठाया, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी।
पाकिस्तान ने सीरीज़ की बराबर
गौरतलब है, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 7 टी20 मैचों की सीरीज़ में 4 मैच खेले जा चुके हैं। इन चार मैचों में सीरीज़ अभी तक 2-2 से बराबर चल रही है। दोनों ही टीमों को सीरीज़ जीतने के लिए तीन में से दो मैच जीतने होंगे।
It was there since he started signing the autographs & then Lifting the Pakistani flag with feet –
Disgusting Rizwan – Respect your Nation – Respect your People@iMRizwanPakCourtesy: khelshel pic.twitter.com/hRpybycrjL
— Sunil Kumar (@sunilkumarcric) September 27, 2022