झूलन गोस्वामी ने अपनी चुप्पी तोड़ी दीप्ति शर्मा और चार्ली डीन के बीच कारनामे पर बोली ये बड़ी बात।

INDW VS ENGW

भारतीय महिला क्रिकेट और इंग्लैंड महिला क्रिकेट के बीच वनडे सीरीज समाप्त हुआ। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास के पन्नों में उलटफेर की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। लेकिन इस मैच के एक क्षण को लोगों द्वारा काफी चर्चा किया जा रहा है। जिसमें दीप्ति शर्मा ने चार्ली को रन आउट कर देती हैं। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दी थी।

उस दौरान चार्ली 47 रनों पर खेल रही थी। और इंग्लैंड टीम का आखरी क्रिकेट था। इंग्लैंड टीम को जीत के लिए केवल 17 रनों की जरूरत थी लेकिन दीप्ति शर्मा ने यह कारनामा करके मैच को यहीं पर समाप्त कर देती हैं।

अब इस पर महिला भारतीय क्रिकेट झूलन गोस्वामी ने भी अपने बातों को लोगों के सामने रखती हैं

चार्ली कई बार क्रीज़ से निकली

झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

“मैं इसके बारे में बात करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं, मैं बहुत दूर खड़ी थी, इसलिए दीप्ति (DEEPTI SHARMA) ही इस विषय अच्छे से बता सकती है। लेकिन यह सच है कि डीन कई बार क्रीज से काफी बाहर निकल रही थी और यहां तक ​​कि टेलीविजन फुटेज में भी इसका सबूत है। जब रेणुका (सिंह ठाकुर) गेंदबाजी कर रही थीं, चार्ली डीन ने कई बार क्रीज से बाहर कदम रखा था, इसलिए यह काफी लंबे समय से हो रहा था।”

झूलन गोस्वामी का आखिरी मुकाबला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम झूलन गोस्वामी का यह मैच आखिरी रहा। इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज में इन्होंने 3 के इकाॅनमी से रन लुटाई है। साल 2002 में अपना अंतरराष्ट्रीय शुरु करने वाली झूलन गोस्वामी ने साल 2022 में क्रिकेट को अलविदा कहा।

इन्होंन टीम इंडिया के लिए अपने करियर में 12 टेस्ट मैच, 204 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 44, 255 और 56 विकेट अपने नाम किए। यह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी के रूप में साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top