भारतीय टीम ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी करने का फैसला, रोहित शर्मा ने की टीम में बड़े बदलाव

IND VS SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 सीरीज खेले जाएंगे जिसमें इन दोनों टीमों के बीच आज पहला मुकाबला है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टीम में हुए चार बड़े बदलाव

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पांड्या के साथ भुनेश्वर कुमार के टीम से बाहर नजर आएंगे। तथा दीपक हुड्डा इंजरी के कारण मैच नहीं कर सकते। कोविड के चलते ही मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इन चार खिलाड़ियों के बिना खेलना थोड़ा मुश्किल भरा होगा।

इन चार खिलाड़ियों के स्थान पर इन्हें मिला मौका

हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा के स्थान पर श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और शाहबाज़ अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

ये रहे पिछले मैच के असली हीरो

पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 2-1 से मात देकर सीरीज की अपने नाम। रोहित शर्मा और केएल राहुल फ्लाॅप नजर आते है। लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की अहम पारी खेलते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 5 छक्के 5 चौके की मदद से 69 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। हार्दिक पांड्या एक छक्के और दो चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेलते हैं।

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top