हाथ में चेक पकड़ते ही विराट कोहली बने उसैन बोल्ट, वायरल हुआ वीडियो

virat

टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज तथा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही थी। विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ मजाक भी शानदार रूप में करते हैं। वर्तमान समय में विराट कोहली से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली रोबोट की तरह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 के बाद की है। सीरीज जीत जाने के बाद विराट कोहली को ‘एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया। जिसके पश्चात विराट कोहली को 2.5 लाख का चेक मिलता है। इस पुरस्कार को पाने के बाद किंग कोहली एनर्जेटिक की तरह मैदान पर दौड़ने लगते हैं। या घटना कैमरे में रिकॉर्ड है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इस प्रकार बीता तीसरा टी-20 सीरीज

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। टिम डेविड 54 रनों की। इन दोनों बल्लेबाजों के सहयोग से ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोते हुए 186 रन बनाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरते हैं। राहुल पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अपने विकेट को गंवा बैठते हैं। रोहित शर्मा भी उतना खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं। लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की अहम पारी खेलते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 5 छक्के 5 चौके की मदद से 69 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। हार्दिक पांड्या एक छक्के और दो चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top