भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक सीरीज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया की जीत पक्की हुई। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया तथा सीरीज को 2-1 से भी जीता। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इन्होंने तीनों मैचों में अपने प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द सीरीज जीते हैं। अक्षर पटेल ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुल 8 विकेट लिए हैं।
जीत के साथ अक्षर पटेल बोले टीम की जीत पर अच्छा लगता है…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज जीते हैं। खिताब जीतने के बाद अक्षर पटेल प्रेस प्रेजेंटेशन में कहते हैं कि,
“जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम सीरीज जीतती है तो बहुत अच्छा लगता है। मैं जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता हूं उसके साथ खुद को वापस करने की कोशिश करता हूं, भले ही बल्लेबाज मुझे पीछे ले जाए”।
सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन
1st T20 मोहाली टी20 मैच :- अक्षर पटेल ने मोहाली मैच में जहां टीम के सभी गेंदबाज की काफी पिटाई हुई थी। अक्षर पटेल ने चार ओवर्स में महज 4.25 की औसत से मात्र 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे। साथ ही 4 गेंद में नाबाद 7 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल है। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया का हार का मुंह देखना पड़ा था।
2nd T20 नागपुर टी20 मैच :- बारिश के कारण बाधित हुए इस बात में अक्षर पटेल ने अपने कोटे के दोनों ओवर्स में एक बार फिर काफी किफायती गेंदबाजी की थी। दो ओवर्स में 6.50 की औसत से 13 रन देकर दो विकेट लिए थे।
3rd T20 हैदराबाद टी20 मैच :- निर्णायक मैच में अक्षर पटेल ने चार ओवर्स में 8.25 की औसत से 33 रन देकर तीन विकेट लिए हैं, जिसके बाद खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
अक्षर पटेल के इस प्रदर्शन के लिए आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।ए