टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे T20 मैच में 6 विकेट से पराजित कर दिया है । इस मैच के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 20 गेंद पर नॉटआउट रहते हुए 40 रनों की पारी खेली ।वहीं दूसरी ओर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर में अपना हाथ खोलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।
दिनेश कार्तिक ने विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जिताया
आस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 91 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही विस्फोटक अंदाज में रही । टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज ने तूफानी पारीकी शुरुआत करते हुए 2. 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 39 रन तक बना दिया । टीम के उप कप्तान के एल राहुल ज्यादा देर विकेट नहीं टिक सके। ठीक इसके तुरंत बाद ही पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी एक ही ओवर में एडम जंपा ने चलता कर दिया । मैदान में विकेट के दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा मजबूत चट्टान की तरह डटे रहे । उन्होंने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा । मैच के अंत में लास्ट ओवर में उसका साथ देते हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए विजयी चौका लगाकर भारत को सीरीज में बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया ।
पिछले मैच के हीरो रहे कैमरून इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज और पिछले मैच के हीरो रहे कैमरून इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके । टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपना जल्दी-जल्दी विकेट कैमरन ग्रीन और मैक्सवेल के रूप में गिरा दिया । ऑस्ट्रेलिया का देखते ही देखते 50 रन के अंदर 4 महत्त्वपूर्ण विकेट आउट हो गएदेखते ही देखते सके बाद मैदान में उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेद ने तूफानी बैटिंग करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 90 तक पहुंचा दियादेखते ही देखते मैथ्यू वेड 43 रन बनाकर अंत तक ऑस्ट्रेलिया के लिए नाबाद रहे
मैच खत्म होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि
मैदान के बीच में कप्तान रोहित मुझे यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाज क्या करेगा, मेरे पास भी योजना थी। टीम इंडिया के लिए विजयी रन बनाना अच्छा लगता है। काफी दिनों के बाद बुमराह को वापस देखकर अच्छा लगा। अब सीरीज को 1-1 की बराबरी पर देखकर अच्छा महसूस हो रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम बिना किसी चोट के लोगों के लिए एक शो पेश करके खुश हैं।”