वर्तमान समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज जारी है। इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया 4 विकेट से हार जाती है। वही दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप के दृष्टिकोण से काफी कमजोर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल बेबस दिखाई दिए थे। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे।
विश्व कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस साल का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के मैदान से लाइव होगा। ऑस्ट्रेलिया का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए काफी सफल साबित होता है।
पैस अटैक के ऊपर मैनेजमेंट से होगी बात
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज काफी खराब साबित हो रही है। इन्होंने एशिया कप में भी उतना खास प्रदर्शन नहीं किया था। भारतीय अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्व कुमार और हर्षल पटेल, जो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं, उनकी परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
एक मैच के आधार पर नहीं होते फैसले
इन सारी बातों के देखते हुए बीसीसीआई(BCCI) के चयनकर्ता ने इनसाइस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में कहा है,
“बेशक, यह एक चिंता का विषय है कि हमारे गेंदबाज 208 रन का बचाव नहीं कर पाए… लेकिन समझना होगा कि अभी वक्त है। आपको यह भी मानना होगा कि मोहाली की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग थी। इसलिए, एक मैच के आधार पर किसी को बाहर करना सही नहीं होगा। हम टीम मैनेजमेंट से इस बारे में जरूरी मदद को लेकर बात करेंगे।”
टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर