भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच आज, भारत के लिए करो या मरो मुकाबला, जानिए मैच से जुडी अहम जानकारियां

IND VS AUS

भारत की धरती मे खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में कल यानि शुक्रवार 23 सितंबरको खेला जाएगा। कल होने वाले इस मैच पर अभी से संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। आज गुरुवार को जोरदार बारिश के कारण नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टेडियम मे अभ्यास भी नहीं कर सके। मौसम के रिपोर्ट के अनुसार कल शुक्रवार को भी जोरदार बारिश के आसार हैं। इस कारण से क्रिकेट फैंस अब यह आशंका लगा रहे है कि सीरीज का दूसरा मैच मैच बरसात से प्रभावित या केंसिल भी किया सकता है। आपको बात दें कि टीम इंडिया को मोहाली में पहले टी20 मैच में बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ गया था।टीम इंडिया अब नागपूर के मैदान पर इस सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान मे उतरेगी। नागपुर क्रिकेट ग्राउंड में भारत के रिकॉर्ड की बात तो वह पिछले छह वर्षो से से यहां कोई भी मैच नहीं हारा है।

 

आइये एक नजर डालते है कल होने मैच के बारे मे आवश्यक जानकारियाँ

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच कब और कहाँ खेला जायेगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरा मैच कितने बजे से खेला जायेगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मैच में टॉस शाम 7 बजे और 7:30 से खेल शुरु होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का लाइव प्रसारण कहा देंखे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पॉट्स नेटवर्क के चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस सीरीज का आंनद आप डीडी स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी और इसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समय सारिणी

दूसरा मैच – 23 सितंबर 2022 को नागपुर में शाम 7 बजे से
तीसरा मैच – 25 सितंबर 2022 को हैदराबाद में शाम 7 बजे से

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top