टी-20 वर्ल्ड कप जीतना है तो रोहित दे कुर्बानी, इस खिलाड़ी से करायें ओपनिंग

rohit

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले महीने से होगा। इस दौरान 12 सितंबर सोमवार के दिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड के लिस्ट को जारी कर दिया है। इस दौरान टीम के के ऊपर बहुत प्रकार की बातें कही जा रही हैं। तथा कुछ खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह ना देने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। और जसप्रीत बुमराह तथा हर्षल पटेल टीम में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। और इसी के साथ इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टीम को एक सलाह ट्वीट के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होंने कप्तान रोहित और ऋषभ पंत के स्थान बदलने की बात की है।

वसीम जाफर ने कहा ऋषभ पंत है सलामी बल्लेबाज, रोहित शर्मा आए चौथे नंबर पर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के पारी के बदलाव के लिए वसीम जाफर ट्वीट करते हुए कहा है कि,

“मुझे अब भी लगता है कि टी20 में हम पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ओपनिंग करते हुए ही देख सकते हैं। रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हैं। एमएस ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के साथ एक दांव खेला था। बाकी इतिहास है”।

हार्दिक पांड्या को दिए टाॅप पांच में

वसीम जाफर इस ट्वीट के जरिए और भी बातों को कहते हैं। इन्होंने टाॅप पांच खिलाड़ियों के नाम बताएं है।

“रोहित के लिए ऋषभ पंत पर दांव लगाने का समय आ गया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव मेरे टॉप फाइव होंगे”।

बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 126.22 के स्ट्राइक रेट और 23.95 की औसत से महज 934 रन बनाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top