एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने सामने आते हैं। पहले मुकाबले को टीम इंडिया जीतता है, वहीं दूसरे मुकाबले को पाकिस्तान। अब टी20 विश्व कप में भी या दोनों टीमों में सामने आने के लिए तैयार है।
विश्व कप में होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इस बदलाव की जरूरत है, नही तो जो हाल एशिया कप में हुआ वो ही हाल टी20 विश्वकप 2022 में भी होगा।
संजू सैमसन के ऊपर कही ये बड़ी बात
भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन के विषय में कहते हैं कि,
“संजू सैमसन जैसे व्यक्ति के लिए यह थोड़ा अनुचित है। उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने जगह नहीं मिलने के लिए क्या गलत किया है? उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया है। मैं ऋषभ पंत के बजाय सैमसन के लिए जाता”।
आगे कहते हैं कि,”इस बड़े इवेंट के लिए उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज को स्टैंड बाई में रखना चाहिए था। बता दें, उमरान मलिक ने काफी अच्छी गेंदबाजी का परिचय आईपीएल में दिया था”।
भारतीय टीम को विश्वकप के लिए दी चेतावनी
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 इवेंट को लेकर कहते हैं कि,
“भारत उमरान मलिक को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक के रूप में रख सकता था, क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों को एक ऐसे गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास करने को मिलता जो लगातार तेज गेंदबाजी कर सकता है। विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं, वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल को बड़े रन बनाने होंगे। नहीं तो उनका अभियान वैसा ही रहेगा, जैसा एशिया कप में था”।