टी 20 वर्ल्ड कप में यही तीन खिलाड़ी लगा सकते है डूबती हुयी नैया को पार, एक के वजह से हारा था एशिया कप

ashwin

भारतीय टीम एक विस्फोटक टीम के रूप में मारी जाती है। लेकिन अपने पिछले मैच एशिया कप 2022 में इन्होंने खराब प्रदर्शन किया। टीम इंडिया पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद एशिया कप के फाइनल मैच में नहीं पहुंच पाई। ऐसा ही हाल टीम इंडिया का टी20 2021 में हुआ था। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि अगले महीने से वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। फैंस की यही उम्मीद है कि टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी मैच को सही प्रकार से समझे और फैसला लें। भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप की जीत में टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को मुख्य भूमिका निभानी होगी।

1- रोहित शर्मा ( Rohit Sharma)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान समय में टीम को बेहतर से बेहतर स्क्वाड बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। तथा कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया है। फैंसो का रोहित शर्मा से यही उम्मीद है कि टीम इंडिया को सही राह पर ले चले।

रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी के दौरान टीम को लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। अब कप्तानी और सलामी बल्लेबाजी दोनों में रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

2- विराट कोहली ( Virat Kohli)

वर्तमान समय में विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि इनके बल्ले से लगभग ढाई साल से शतक नहीं आया था। लेकिन एशिया कप 2022 में इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। एशिया कप 2022 में इन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक जमाए। ऐसे में कहा जा सकता है कि विराट कोहली का फॉर्म वापस आ चुका है। विराट कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह उम्मीद है कि वर्ल्डकप में इनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहेगा।

3- जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah)

भारतीय टीम के विस्फोटक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। एशिया कप 2022 में इनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया को अपने हाथ से मैच को गंवाना पड़ा।

जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी अर्शदीप सिंह के साथ काफी अच्छी साझेदारी की उम्मीद है। बुमराह के साथ हर्षल पटेल भी टी20 विश्व कप 2022 में मौजूद होंगे। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए अंतिम ओवर्स के लिए काफी अच्छे गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया की स्क्वाड

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड-: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top