कुछ दिनों पहले टीम इंडिया एशिया कप हार चुका है। ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट यही चाहते हैं कि आगे से टीम की स्क्वाड मजबूत रहे। लगातार दो मैच हारने के कारण टीम इंडिया एशिया कप से बाहर हो गए थी। एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के खास प्लेयर बीमार या चोटिल नजर आ रहे थे। लेकिन वर्तमान समय में एक सफल स्क्वाड बनाने में टीम इंडिया लगी हुई है। टी20 विश्व कप से पहले इंडिया को कुछ घरेलू मैच खेलने हैं। भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 सीरीज खेलनी है। जो कि 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में सम्मिलित कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 घरेलू सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज 20 सितंबर से होगा। ऐसे में टीम में शामिल ठाकुर को जगह दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर सफल गेंदबाजों में से एक है। इनके अंदर गेंदबाज़ी करने की काबिलियत कूट-कूट के भरी है। गेंदबाजी तो गेंदबाजी लेकिन इनके अंदर बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है। अंतिम के ओवरों में यह शानदार की बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं।
मैच के विनर माने जाते हैं शार्दुल ठाकुर
उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी किए थे। इन्होंने लगभग हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन चयनकर्ताओं ने इनको नजरअंदाज किया। जिसका खमियाजा भारतीय टीम को हार से चुकाना पड़ा है।
शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 22 वनडे मैचों में 32 विकेट और 25 टी20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं। जबकि तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट में 400 से ज्यादा से रन भी बनाए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज और टी20 विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते है। शार्दुल ठाकुर एक मैच विनर खिलाड़ी है, जिन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण मैच भी जिताए हैं।