एशिया कप 2022 में सुपर चार स्टेज के आखिरी मैच में श्री लंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया । हालांकि यह दोनों टीमें पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है । रविवार यानी 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा। कल हुए मैच में श्रीलंका के कप्तान सनाका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया । टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम में अपनी सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 30 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में श्री लंकाई की टीम ने 17 ओवर मे में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रीलंका टीम के ओपनर निसंका ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली और अंत तक नॉट आउट भी रहे।
टीम की बल्लेबाजी से नाराज दिखे पाकिस्तानी कप्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम श्रीलंकाई टीम के आगे मात्र 121 रनों पर घुटने टेक दिये। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी एशिया कप 2022 में अभी तक अपने बैट से भी जलवा नहीं दिखा पाये है। मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा“ दोनों ही टीमो ने मैचों में अच्छा खेला, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। लेकिन निश्चित रूप से हमारे तेज गेंदबाजों ने प्रभावित किया। पाकिस्तान ने हमेशा अच्छे तेज गेंदबाज पैदा किए हैं – हसन ने जिस तरह से वापसी की वह अच्छी थी। यह निश्चित रूप से एक अच्छा सीखने का अनुभव था, हम वापस बैठेंगे और इस खेल का विश्लेषण करेंगे, और देखेंगे कि हम रविवार के लिए कहां सुधार कर सकते हैं।”
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।