भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ दिन पहले तक अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। एशिया कप के भारत के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर अपने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। विराट कोहली ने लगभग 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मे कोई शतक जड़ा है । अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शतको का सूखा खत्म करते हुए उन्होंने विस्फोटक 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली । विराट कोहली के इस तूफानी पारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की टीम को 101 रनों से इंडिया ने पराजित कर दिया।
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने लिया विराट कोहली का इंटरव्यू
अफगानिस्तान पर इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका एक इंटरव्यू लिया। हालांकि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे । रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में के एल राहुल को इस मैच में कप्तानी सौंपी गई थी। विराट कोहली का इंटरव्यू लेते हुए रोहित शर्मा काफी हंसी मजाक के मूड में दिखाई दिये थे
मुश्किल वक्त में पत्नी अनुष्का ने दिया साथ
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ इंटरव्यू में कहा, “विराट, बहुत-बहुत बधाई आपको, आपके 71वें शतक के लिए। पूरी इंडिया वेट कर रही थी। पक्का है कि आप ज्यादा इंतजार कर रहे थे। आपने जो पारी खेली उसमें काफी कुछ देखने को मिला, आपने गैप्स अच्छे ढूंढे, शॉट्स अच्छे लगाए, तो अपनी पारी के बारे में बताईए, कैसी शुरुआत हुई और उसके बाद कैसी थी भावनाएं।” रोहित शर्मा के इतना कुछ बोलने के बाद विराट ने कहा, “इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है मेरे साथ पहली बार विराट कोहली ने अपने 71वें शतक के बाद कहा कि मैं जिस भी स्थिति में हूं । इस वक्त उसका श्रेय मेरी पत्नी अनुष्का को जाता है और मैं अपने इस शतक को अनुष्का व मेरी प्यारी बेटी वामिका को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि बाहर काफी कुछ चल रहा था, लेकिन मुश्किल वक्त में मेरी पत्नी ने मेरा पूरा साथ दिया।
कोहली ने अपने कप्तान रोहित शर्मा से कहा है कि “हम एशिया कप 2022 के सुपर 4 के हारे हुए मुकाबलों से सीखेंगे कि हमने कहां पर गलतियां की हैं। जब मैं लंबे समय के बाद ब्रेक से लौटा तो मैं इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि मैं अपनी टीम के लिए अपनी तरफ से क्या दे सकता हूं।” उन्होनें आगे कहा कि “मेरे पुराने टेम्पलेट पर लौटना जैसे एक बिल्ली की खाल उतारने का बराबर हैं मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने आजमाए हुए टेम्पलेट पर रूके रहना चाहिए।”मैंने बहुत अच्छे शाट्स पर काफी भरोसा किया है और साथ ही सिर्फ छक्का मारना ही मेरी ताकत नहीं है। हां, जब तक ऐसी स्थिति ना हो तो, हालांकि मैं रन खोजने में काफी बेहतर हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं बड़े शॉट्स खेलने के बजाय अंत तक खेलने की कोशिश करूंगा, हालांकि ऐसा नहीं है कि आपको टी20 में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए केवल छक्के ही मारना पड़े, मैने इन सब चीजों को अपने से दूर कर दिया है और मैं अपनी फार्म में वापस आ गया हूं।”