भारतीय टीम ने 8 सितंबर गुरुवार को दुबई के ग्राउंड में एशिया कप के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी है।इस मैच में हीरो रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली । विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी सिलेक्ट किया गया। विराट कोहली ने करीब 1021 दिन के बाद अपने शतकों का सूखा समाप्त कर दिया। T20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का यह पहला सेंचुरी भी है, विराट कोहली को कल हुए मैच में भले ही शतक मारने का अंदाजा नहीं रहा हो लेकिन उनके खास दोस्त और क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को इस बात का अंदाजा 1 दिन पहले ही हो चुका था।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती क्रिकेट जगत में शोले फिल्म के जय और वीरू से तुलना की जाती है । रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पूर्व खिलाडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के साथ एक तो तस्वीर भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में कोहली और डिविलियर्स दोनों स्कूटर पर नजर आ रहे हैं । डिविलियर्स ने एक हेलमेट पहन रखा है और कोहली स्टाइलिश चश्मा पहने हुए पोज दे रहे हैं। डिविलियर्स ने इस पोस्ट के माध्यम से कोहली को उनके 71 सेंचुरी के लिए शुभकामनाएं भेजा है।
“विराट कोहली की पारी बेहद शानदार आगे भी जारी रहेंगे ऐसे प्रदर्शन”
डिविलियर्स ने अपनी और कोहली की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “आज के उनके शतक के साथ मैंने सोचा कि मैं इस याद को साझा करूं। आज की पारी शानदार थी मेरे दोस्त। आने वाले दिनों में और भी ऐसी कई पारी देखने को मिलेंगी।डिविलियर्स के अलावा कई और भी दिग्गजों, रिश्तेदारों और फैन्स ने कोहली को शतक की बधाई दी है. इसमें कोहली की बहन भावना भी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘शेर की तरह दहाड़े. काम ज्यादा बोलता है.’ इनके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, ‘टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ने वाले कोहली के लिए बेहद खुश हूं.’ वहीं, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘बहुत शानदार कोहली. शतक लगाते देखकर बेहद प्रसन्नता हुई.’
भारतीय गेंदबाजों का भी रहा शानदार प्रदर्शन
अगर हम कल हुए इस मैच के गौर करें तो टॉस हारने के बाद भी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 212 रन का विशाल स्कोर बना दिया था । कोहली के अलावा इस मैच के लिए कप्तान बनाए गए केरल राहुल ने भी 41 गेंद में 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तहस-नहस कर दिया । भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 5 विकेट मात्र 4 रन देकर के झटक लिए। भुवनेश्वर कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह दीपक हुड्डा रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ। इन गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान का एक भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका