कोहली और राहुल ने की छक्कों की बारिश आखिरी के 4 ओवर में ठोके 77 रन

kohli rahul

टीम इंडिया सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत करती हैं। कल के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हैं। इंडिया टॉस हारकर भी 101 रनों से भारी जीत हासिल करते हैं। कल के मैच में विराट कोहली का शतकीय पारी देखने को मिलता है। काफी लंबे समय बाद विराट कोहली के बल्ले से यह पारी देखने को मिला है।

पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। टीम इंडिया ने टीम को अच्छा शुरुआत देते हैं। 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर उन्होंने 212 रन बनाते हैं। अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाने थे। लेकिन उन्होंने 20 ओवरों में आठ विकेट खोते हुए 111 रन ही बना पाए।

अपने इस बारे में विराट कोहली शुरुआत से ही रचनात्मक शॉट खेलना शुरू कर देते हैं। विराट कोहली की पारी बहुत ही आकर्षक नजर आ रही थी। इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आक्रामक रूप पा लिया था। विराट कोहली 200 स्ट्राइक रेट के साथ 61 गेंदों में 122 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए रहते हैं। इस पारी के द्वारा आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कोहली और अपने फॉर्म में लौट चुके हैं। वही केएल राहुल 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलते हैं। इस बारे में इन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े रहते हैं। सूर्यकुमार यादव 6 रनों की पारी खेलकर अपने विकेट गंवा बैठते हैं। ऋषभ पंत 20 रनों की नाबाद पारी खेलते है।

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इन्होंने अपना पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में लगाया था। उसके बाद इनका भला ऐसा लग रहा था कि मानो गेंद बल्ले से संपर्क ही नहीं हो रही।

टीम इंडिया की सफल प्लेइंग इलेवन

भारत (Playing XI): केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top