एशिया कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज रेस्ट कर है और उनकी जग़ह पर टीम के उपकप्तान केएल राहुल आज कप्तानी कर रहे हैं। टॉस हारने के बाद के एल राहुल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते हैं। भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। आज की दोनों ही टीमें एशिया कप टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. केवल ये दोनों टीम आज अपना सम्मान बचाने के लिए खेल रही हैं. जीत के साथ दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करना चाहेंगी.
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। मैच के शुरु होते ही पहले राहुल ने तेज बल्लेबाजी फिर उसके बाद विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में विराट कोहली ने 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाकर स्कोर को तेज किया । पॉवरप्ले खत्म होने पर दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय पारी का अर्धशतक पूरा किया। आज के मैच मे भारत ने दीपक चाहर को मौक़ा दिया है, जो आवेश ख़ान की जगह आए हैं। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आज का मुक़ाबला खेल रहे हैं। विराट कोहली आज के मैच मे ओपनिंग कर रहे है वहीं अफ़ग़ानिस्तान में कोई बदलाव नहीं है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
भारत- केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनात, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी.