10 सितंबर को छक्कों के साथ लौटेंगे युवराज सिंह भारत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया।

yuvi

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होगा लेकिन इसका घोषणा 1 सितंबर को ही कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित होगा। क्योंकि इस मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

युवराज और यूसुफ पठान टीम इंडिया में

इस लीग में भारत की टीम इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथों में सौंपी गई है। टीम इंडिया की तरफ से युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे अनुभवी खिलाड़ी छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया में हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, पठान ब्रदर्स और विनय कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस मुकाबले में क्रिकेट के देवता खेलते हुए नजर आएंगे।

इंडियन लीजेंड्स की स्क्वाड

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पॉवर, और राहुल शर्मां खिलाड़ी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में शेन वॉटसन (कप्तान) एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ली, ब्राइस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हार्लिन, क्रेजा, हेस्टिंग्स, नानेस, नाथन रियरडन, चाड सेयर्स आदि खिलाड़ी शामिल है।

न्यूजीलैंड लीजेंड्स की स्क्वाड

न्यूजीलैंड लीजेंड्स स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में रॉस टेलर (कप्तान), ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्टायरिस, बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, डेविच, क्रेग, मैकमिलन, हॉपकिंस, हैमिश बेनेट, आरोन रेडमंड आदि खिलाड़ी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top