बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। श्री लंका से हार के बाद से एशिया कप टूर्नामेंट 2022 से बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया था। सन्यास लेने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से खुद मुशफिकुर ने दी। इस मौके पर मुशफिकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा, कि “मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूँ । मौका मिलने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।’’8 नवंबर 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाले मुशफिकुर के टी20 करियर की बात करें तो मुशफिकुर रहीम ने अपने देश बांग्लादेश के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनकी 93 पारियों में से वे 15 पारियों में नाबाद लौटे हैं और 1500 रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन है। वे 19.23 के औसत से टी20 क्रिकेट में रन बना सके हैं। वहीं, उनका स्ट्राइकरेट 114.94 का था, जबकि वे 6 अर्धशतक ही इस फॉर्मेट में जड़ चुके हैं।
मुशफिकुर रहीम ने 15 साल 277 दिन टी-20 क्रिकेट खेला
लंबे समय से मुशफिकुर रहीम अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। करीब पिछले 15 पारी और 11 महीने से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। आखिरी फिफ्टी 24 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से टी 20 मैच मे आई थी। तब उस मैच मे उन्होंने नाबाद 57 रन बनाए थे। इस बार के खेले जा रहे एशिया कप में रहीम ने मात्र 5 रन ही बना सके। 35 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर 15 साल 277 दिन टी-20 क्रिकेट खेला है। जो इस फॉर्मेट का आज तक का सबसे लंबा करियर है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 28 नवंबर 2006 को शाकिब अल हसन के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। रहीम और शाकिब का अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल करियर कुल 15 साल 277 दिन का रहा है। सोमवार को शाकिब का टी-20 इंटरनेशनल करियर 15 साल 278 दिनों का हो जाएगा। रहीम का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ही दिन में टूटने वाला है।
श्रीलंका के खिलाफ एक सितंबर को ही खेला अपना लास्ट मैच
मुशफिकुर रहीम ने अपना आखिरी मैच एक सितंबर 2022 को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेला था । अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 1 और श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 रनों की पारी खेली थी। लीग स्टेज के दोनों मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान से पहले मैच में 7 विकेट से हार मिली तो वही दूसरे मैच में श्रीलंका टीम ने भी 2 विकेट से टीम को पराजित कर एशिया कप टूर्नामेंट से बांग्लादेश को बाहर कर दिया ।