भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।सूर्य कुमार यादव ने हाल ही में हांगकांग के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए ने 261.54 की स्ट्राइक रेट से हाँग काँग के सभे गेंदबाज़ों की पिटाई कर दी थी। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार ने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों पर 68 रन ठोके थे। 68 रन की तूफानी पारी खेलने मे सूर्यकुमार ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार की बैटिंग पॉजिशन पर अपनी राय रखी है। गंभीर का मानना है कि नंबर 4 सूर्यकुमार यादव के लिए सही बैटिंग पॉजिशन नहीं हैं, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने भेजा जाना चाहिए।गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया की ओर से नंबर-3 पर विराट कोहली को नहीं सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए।
गौतम गंभीर ने कहा “सूर्यकुमार की यह मजबूरी है “
स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि इंडिया के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली को नहीं सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करनी चाहिए. इंटरव्यू के दौरान गंभीर के जब यह बात बोलते है तभी सूर्यकुमार उनके पीछे से आ जाते हैं और अचानक से अपने पीछे देख गंभीर उन्हें देखकर मुस्कुरा देते हैं. गंभीर ने तुरंत टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू से कहा कि बता दो इन्हें कि मैंने कहा है कि इनको नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जतिन सप्रू ने बिना देरी किए कहा कि और सूर्यकुमार यादव कह चुके हैं कि वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। गंभीर ने तुरंत कहा, ‘वो उसकी मजबूरी है।’ गंभीर का इतना कहते ही तीनों हंसने लगे।अब यह इंटरव्यू बहुत तेजी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नंबर 3 पर खेलने से टीम पर दबाव कम हो सकेगा
गंभीर ने इंटरव्यू मे सूर्यकुमार की तारीफ मे कहा, “सूर्यकुमार यादव जैसा कोई, जो इतने अच्छे फॉर्म में है, आप उसके फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहेंगे। सूर्यकुमार को नंबर 3 पर आना चाहिए । विराट कोहली 4 पर आ सकते हैं, हार्दिक पांड्या 5 पर आ सकते हैं और इसके मैच की परिस्थिति के अनुसार भी कभी कदा आप बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल कर सकते हैं। भारत के शीर्ष क्रम को देखते हुए गंभीर का मानना है कि सूर्या जैसा खिलाड़ी तीसरे नंबर पर होना चाहिए ताकि दबाव को जल्दी कम किया जा सके। सूर्यकुमार एक तरह के खिलाड़ी हैं जो एक सलामी बल्लेबाज के जल्दी आउट होने पर दबाव को दूर कर सकते हैं।” इससे पहले सूर्यकुमार ने भी स्वीकार किया था कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं पर टीम मे जगह मिलने से मतलब है।
गंभीर का वायरल इंटरव्यू देखने के लिए नीचे क्लिक करे अभी
So cheesy gauti bro pic.twitter.com/EdkE3El3dI
— gautam (@itzgautamm) September 1, 2022