एक ओवर में मारा था 55 रन फिर भी मिला टीम से धोखा, नहीं खेल पायेगा वर्ल्डकप

England cricket team

इंग्लैंड ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर को दिया गया है। इंग्लैंड की15 सदस्यीय इस टीम में अनुभवी ओपनर जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है। लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे।

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर कप्तान, मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन, स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स

वर्ल्ड कप से पहलेमे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड की यह टीम टी20 वर्ल्ड कप आरंभ होने ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज भी खेलेगी. इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड टीम 9 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल, राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड

समस्त जानकारी न्यूज़ साइट के माध्यम से प्राप्त है इससे https://hindustancricket.com/ का कुछ लेना देना नहीं है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top