टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पकिस्तान के खिलाफ मैच जीताने वाला खिलाड़ी पुरे टूर्नामेंट से बाहर

ravidra jadeja out

भारतीय टीम अभी एशिया कप के लिए यूएई गई है। एशिया कप में भारत ने शानदार शुरुआत के साथ पाकिस्तान और हांगकांग को मात देकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन इस खुशखबरी के साथ टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही हैं‌‌। टीम इंडिया के मैच विनर जिसने पहले और दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस खिलाड़ी को घुटने में चोट लग गई है। इस चोट के कारण वह खिलाड़ी पूरे सीरीज से बाहर नजर आएगा। इस खिलाड़ी के स्थान पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

रविंद्र जडेजा के साथ प्रसिद्ध कृष्णा हुए चोटिल

रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के सफल गेंदबाज है। चोटिल होने के कारण रविंद्र जडेजा पूरे एशिया कप से बाहर है। इसी बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। वर्तमान समय में भारत ए टीम न्यूजीलैंड टीम के साथ तीन टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल नजर आ रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को घुटने और पीठ में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इनके ना रहने पर टीम को बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

क्रिकबज के एक रिपोर्टर ने बताया है कि कृष्णा को चोट लगने के कारण अभी टीम से बाहर बैठाया गया है। आगे कहते हैं कि इनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। ऐसे में 8 सितंबर और 15 सितंबर के मैच को खेलने में असहाय हैं। लेकिन अभी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यह आशा लगाया जा रहा है कि टीम में अक्षर पटेल को मौका मिलेगा।

वीवीएस लक्ष्मण लेंगे आगे का फैसला

वीवीएस लक्ष्मण को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया है। लेकिन इसकी कमान प्रियंका पांचला के हाथों में है। पांचला के अगुवाई में टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। लेकिन तेज गति के गेंदबाज की अब कमी महसूस हो सकती हैं। वर्तमान समय में इनके स्थान पर मुकेश कुमार, यश दलाल, और अर्जुन के रूप में गेंदबाज सम्मिलित है। स्पीन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव भी नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top