सूर्यकुमार की तूफानी पारी को कोहली ने किया सलाम, फैंस और दिग्गजो ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला हांगकांग के विरुद्ध था‌। जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। अपने इस पारी में इन्होंने 261.54 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। इस पारी में इन्होंने 26 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

आखरी ओवर में लगाए 4 छक्के

भारतीय टीम की शुरुआती बल्लेबाजों थोड़ी धीमी साबित होती है। क्योंकि टीम के ओपनर बल्लेबाज कुछ खास बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं। केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रनों के पारी खेले थे। यादव मैदान पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात करने लगते हैं। इन्होंने अपने पारी के पहले गेंद पर चौका लगाते हैं। विराट कोहली सूर्यकुमार यादव को स्ट्राइक देने का प्रयास करते रहे, और सूर्यकुमार यादव रचनात्मक शाॅट के साथ अपने लक्ष्य को बढ़ाते हैं।

सूर्यकुमार के इस पारी को देखकर मैदान में खड़े फैंस सूर्या-सूर्या दहाड़ने लगते हैं। अपने इस बारे में सुर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलते हैं। यह पारी यादव के लिए बहुत ही आकर्षक साबित हुई।

रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड के छड़ी

जब रोहित 13 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए तो उस समय भारत को स्कोर पांचवे ओवर में 38 रन था। इस दौरान हिटमैन ने अंतराष्ट्रीय टी 20 में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

रोहित ने मैच के पहले ओवर में हारून अरशद के खिलाफ एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही मैच शुरू होने से पहले 3499 रन बनाने वाले रोहित 3500 रन के पार पहुंच गए।सूर्य कुमार के इस पारी के बाद विराट कोहली इनको सलाम करते हैं। विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हैं।

इस पारी के लिए आप यादव को क्या कहना चाहेंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top