पाकिस्तान की सूपड़ा साफ करने उतरेगा हांगकांग, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट & ड्रीम टीम

पाकिस्तान हांगकांग

एशिया कप 2022 ग्रुप ए के सुपर फोर में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान और हांगकांग टीम को एक दूसरे को किसी भी हाल मे हराना पड़ेगा। दोनों टीम के बीच यह निर्णायक मैच हांगकांग और पाकिस्तान मुकाबला शुक्रवार यानी 2 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप ए मे केवल अभी भारतीय टीम अगले स्टेज मे पहुँच पायी है ।आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा होना वाला है। पाकिस्तान ने बाजी मारी तो अगर इस मैच में उसका मुकाबला इस रविवार को फिर से भारत से होगा। आइए एक नजर डालते है एक मजबूत ड्रीम 11टीम जिसे बनाकर लाखो रुपए कमाए जा सकते है

मैच डिटेल

मैच – Pakistan vs Hong Kong, छठा मैच, ग्रुप ए

तारीख – 2 सितम्बर 2022, 7:30 PM IST

स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

पिच रिपोर्ट
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 160 के आसपास के स्कोर पर नज़र रखनी होगी।शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है और इससे बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है

PAK vs HK ड्रीम 11 टीम

कप्तान- बाबर आज़म

उपकप्तान- यासिम मुर्तजा

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, किनचित शाह, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, जीशान अली, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।

PAK vs HK के बीच टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI

Pakistan

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज़ दहानी

Hong Kong

निज़ाकत खान (कप्तान), स्कॉट मैककेचनी, ज़ीशान अली, बाबर हयात, किंचित शाह, यासीम मुर्तज़ा, ऐज़ाज़ खान, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top