एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिल जीत लिया. भारत की पारी ख़त्म होने के बाद किंग कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने अपना हेलमेट उतार कर पीछे से आ र्हए सूर्यकुमार को सलामी किया. बाद मे सूर्य कुमार यादव ने भी इस मोमेंट को दिल छूने वाला बता दिया . कल के मैच सूर्यकुमार ने हॉन्गकॉन्ग के विरुद्ध मात्र 26 गेंदों पर ही नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं. टीम इंडिया यह मैच 40 रन से जीत कर अंतिम सुपर चार में जगह पक्की कर लिया. सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी की वजह से कोहली की 44 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रन की पारी हवा हो गई. इसलिए भारतीय बैटिंग पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने अपना सिर झुका कर सूर्य नमस्कार किया
दोनों ही खिलाड़ी नाबाद रहते हुए जब पवेलियन वापस लौट रहे थे तभी कोहली ने ड्रेसिंग रूम की ओर हाथ से इशारा करते हुए सूर्यकुमार की पारी को लेकर कहा ” क्या है यह “, और इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसकर मिलते हुए दोनों पवेलियन के लिए निकल पड़े। फिर थोड़ी ही देर बाद आगे जाकर कोहली ने सूर्यकुमार के आगे सिर झुकाकर उनकी तूफानी पारी के लिए उन्हें सलाम किया।उनकी यह प्रतिक्रिया इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा, “यह विराट कोहली का दिल को छू लेने वाला इशारा था जैसा कि मैंने पहले कभी नहीं देखा था, लेकिन मैं सोच रहा था कि वह आगे क्यों नहीं चल रहे हैं और फिर जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने उन्हें साथ चलने को कहा। कोहली मुझसे काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। पहली पारी और मैच खत्म होने के बाद मैंने उनसे कहा कि आपके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है।” हमे दो-तीन गेंदों के बाद क्या करना है, इस पर बातचीत कर रहे थे। वहां अनुभवी लोगों का होना बहुत जरूरी था क्योंकि मैंने उतने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जितने विराट कोहली खेले हैं, लेकिन अंदर से बहुत मजा आया।