एशिया कप में भारत का मुकाबला हांगकांग के विरुद्ध हुआ। इस मैच में पहले हांगकांग टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता देती है। हांगकांग के कप्तान यह गलती करके बहुत मुश्किलों में पड़ जाते हैं। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में दो विकेट को खोते हुए 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हैं। इस पारी में कोहली और सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। कोहली ने 59 वहीं सूर्यकुमार यादव 68 रनों की पारी खेलते हैं।
पहले टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता है। पारी की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा करते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने उतनी अच्छी पारी नहीं खेल पाते हैं। रोहित शर्मा 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट जाते हैं। वही केएल राहुल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाते हैं इन्होंने 36 रनों की पारी खेलते हैं। आपको बता दें वर्तमान समय में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। ताकि वह अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सके।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने टी-20 में 3500 रन के आंकड़े को पार किया। रोहित शर्मा इसके साथ ही टी 20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। वहीं रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज 12000 रन भी पुरे किये। बता दें 10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। रोहित ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में सहवाग और गावस्कर को पीछे छोडे़।
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह छठवां शतक रहा। इस बार सूर्य कुमार का बल्ला चला तो किंग कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौके, तीन छक्के की मदद से 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा।
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हैं। हॉन्ग कोंग टीम के गेंदबाज आयुष शुक्ला और गजानफर में 1-1 विकेट चटकाए।
That Is Some Short From Virat Kohli, Virat Is Back 🔥🤞🏻 #ViratKohli #AsiaCup2022 pic.twitter.com/YdbFb9LDU5
— CN.Cricket (@Cn_cricket) August 31, 2022