एशिया कप का चौथा मैच भारत और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता देते हैं। भारतीय टीम 20 ओवरों में 2 विकेट खाते हुए 192 रनों का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने रखते हैं। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने आतिशबाजी पारी खेली। इन्होंने 6 आकाशीय छक्के जड़ते हुए 26 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेलते हैं।
इस बारे में इन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद पारी खेली। उस समय इनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो, पारी के दौरान इनके स्ट्राइक रेट 261.54 थी। सुर्यकुमार यादव ने 20 ओवर में 4 छक्के जड़े। भारतीय टीम ने अंतिम के 5 ओवरों में 78 रन बनाते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह छठवां शतक रहा। इस बार सूर्य कुमार का बल्ला चला तो किंग कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 44 गेंदों में एक चौकीदार तीन छक्के की मदद से 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय करियर का 31वां अर्धशतक रहा।
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलते हैं। हॉन्ग कोंग टीम के गेंदबाज आयुष शुक्ला और गजानफर में 1-1 विकेट चटकाए।
1- सूर्यकुमार यादव अन्तराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में इस वर्ष 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
2- सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ा।
3- एशिया कप में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।