विवादों के बिच में घिरा है श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच आखिर क्यू नॉट आउट बल्लेबाज को दिया गया आउट- देखें वीडियो

sl vs afg

एशिया कप ग्रुप बी का मैच कल खेला गया। यह मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान आठ विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लेती है। पहले मैच के दौरान डीआरएस को लेकर विवाद देखने को मिलता है। इस विवाद में श्रीलंका के खिलाड़ी के साथ फैंस भी सवाल उठाते हैं। आइए जानें पूरा मामला।

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो गया था। वही आज दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। पहले मैच के दौरान अंपायर से कुछ विवाद देखने को सामने आता है। अंपायर के फैसले से फैंस भी नाखुश नजर आते हैं। जिसके लिए फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हैं।

किस कारण हुआ डीआरएस

अफगानिस्तान के कप्तान पहले टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का न्यौता देते हैं। जिसमें श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब होती है। अफगानिस्तान के तरफ से तीसरा ओवर उल हक लेकर आए थे। इनके गेंद पर से लंका के खिलाड़ी पथुम निसांका कीपर के हाथों में कैच थमा बैठे हैं। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला देते हैं। इस कारनामे पर टीमा ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने देखा तो गेंद का हल्का सा किनारा बल्ले से संपर्क हुआ था। लेकिन फैंस का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं स्पर्श थी। लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट का जवाब दिया।

फैसला सुनाने के बाद टीवी अंपायर में कहा कि, ‘मैंने पाया है कि बॉल जब बैट के पास से निकली, उस समय बल्ले का हल्ला सा किनारा लगा है.’ मतलब यह था कि बॉल और बैट जब पास आए तो थोड़ी बहुत हरकत जरूर हुई।

श्रीलंका की बल्लेबाजी भी खराब साबित होती है। अंतिम बल्लेबाजी की जल्दी इन्होंने 100 रनों के लक्ष्य को पार करते हैंचयनिका ने 38 गेंदों में 31 रन की पारी खेलते हैं जिसके बदौलत इन की टीम 100 रनों के लक्ष्य को पार करते हैं।

ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाड़ी के सामने इन्होंने 106 रनों के लक्ष्य को रखा। अफगानिस्तान की टीम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। और इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top