“99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

sofi divine

आज महिला प्रीमियर लीग का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के बीच हो रहा है। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल रही हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले batting का फैसला किया था। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। आरसीबी को टूर्नामेंट में जिंदा रहने के लिए 189 रन बनाने होंगे।

गुजरात ने आरसीबी को दिया 189 रन का टारगेट

गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 188 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे। अगर आज आरसीबी मैच जीत नहीं पाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में स्मृति मंधाना की टीम किसी भी हाल में इस मैच को जितना चाहेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Women’s Premier League (WPL) (@wplt20)


गुजरात के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद पर 41 और सब्बिनेनी मेघना ने 32 गेंद पर 31 रन बनाए। सोफिया डंकली 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं।

आखिरी ओवरों में हरलीन देओल और दयालन हेमलता ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर नौ गेंद पर 27 रन की साझेदारी कर दी। हेमलता छह गेंद पर 16 रन और हरलीन देओल पांच गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए। सोफी डिवाइन और प्रीति बोस को एक-एक विकेट मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स की ओर से 189 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। आमतौर पर 20 ओवर के खेल में यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित होता है।

लेकिन डिवाइन की पारी के बूते बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 15.3 ओवर के भीतर 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 दनदनाते छक्के शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top