जैसा कि दोस्तों आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के 16वां सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हो रहा है।
View this post on Instagram
इस मुकाबले में सर्वप्रथम हार्दिक पांड्या की टीम को जरा टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की सेना मोहम्मद शमी और राशिद खान ने सीएसके टीम के बल्लेबाज डेवोन कान्वे और मोइन अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वही आपको बता दें इस दौरान कान्वे सिर्फ़ 1 रनों की पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ मोइन अली 17 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 23 रनों की पारी खेलते हैं जिसमें उन्होंने 4 चौके तथा 1 छक्का जड़े। इस दौरान स्टोक एक चौके की मदद से 7 रनों की पारी खेलते हैं। लेकिन इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
अहमदाबाद में आया ऋतुराज गायकवाड का तूफान
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए ऋतुराज गायकवाड मैदान पर उतरते हैं हालांकि ऋतुराज अभी भी टिके हुए हैं। वही आपको बता दें कि उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 8 छक्के और 3 चौके जड़े। हालांकि इनकी बल्लेबाजी अभी जारी है।