आईपीएल 2023 का 47 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। वही जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम नाकामयाब रही जिसके चलते इन्हें इस मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन आपको बता दें कि हैदराबाद के कप्तान एडम मार क्रम में इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन उनका विकेट गिर जाने के बाद उनकी पूरी टीम भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वहीं कोलकाता से मिली इस हार के बाद एडन मार्क्रम नाराजगी जताते हुए एक बड़ी प्रतिक्रियाएं सभी के सामने रखी है। आइए जानते हैं क्या कहा है उन्होंने।
खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे हम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन करके दिखाया वहीं इन दोनों के बाहर राहुल त्रिपाठी भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन इसके बाद एडन मार्क्रम ने पारी को संभाला है लेकिन का विकेट गिर जाने के बाद हैदराबाद की टीम पूरी तरह बिखर गई वही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एडन मार्क्रम ने कहा है कि,
आखिरी हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी थी लेकिन हम गलत हो गए। भरोसा करना मुश्किल है। क्लासेन ने अच्छी बल्लेबाजी की, मैंने शुरुआत में संघर्ष किया और यही कारण था कि हम शॉर्ट आउट हुए। गेंदबाज अच्छे थे, हम खुद को मैदान पर फेंक रहे थे। बल्लेबाजों ने भी शुरुआत की।
इसे लेना कठिन है, हम इससे सीखते हैं। यदि हम अमल नहीं कर सकते हैं, तो हमें नेट्स पर वापस जाने और बेहतर योजना बनाने की जरूरत है। ये लोग इस स्थान पर खेल चुके हैं इसलिए हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है। (अब हर खेल को जीतना जरूरी है) उम्मीद है कि स्थिति हममें सर्वश्रेष्ठ लाएगी। उम्मीद है, हम खुद को एक बाहरी मौका देने के लिए चार में से चार जा सकते हैं।
एडन मार्क्रम की पारी से भी नहीं मिला जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी करी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी से हैदराबाद काफी बेहतर परिस्थिति में आ गई थी। लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन केवल 36 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद एडन मार्क्रम भी 40 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की पारी खेली, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे ।