युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, मात्र 39 गेंदों में ठोका शतक, पंत-सैमसन की बढ़ा दी टेंशन

LR CHETAN

महेंद्र सिंह धोनी जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े हैं। तब से टीम इंडिया को एक बेहतर विकेटकीपर की जरूरत है। लेकिन टीम इंडिया के पास ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर उपस्थित है। लेकिन इनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता है। लेकिन अधिक मैचों में इन विकेटकीपरों का प्रदर्शन अच्छा रहता है। कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

इंडिया में समय-समय पर घरेलू क्रिकेट खेला जाता है। जिसमें बहुत से युवा खिलाड़ियों का चयन होता है। इन युवा खिलाड़ियों के द्वारा शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिलता है। वर्तमान समय में भारत में महाराजा ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसमें सिर्फ कर्नाटक के बल्लेबाज और गेंदबाज खेल रहे है। इस लीग में कई युवा विकेटकीपर ने शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की है।

इस भारतीय युवा ने मचाई तबाही

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग का 20वां मुकाबला। बेंगलुरु और शिवमेग्गा के बीच खेला गया। उस मैच के दौरान बेंगलुरु टीम के युवा विकेटकीपर एलआर चेतन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हैं। उन्होंने उस मुकाबले में शुरुआत से ही आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। इसी के साथ इन्होंने टी-20 का पहला शतक जड़ दिया है।

39 गेंदों में शतक जड़ा

उस मैच में इन्होंने पूरे 55 गेंदों का सामना किया। इन्होंने 105 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। इन्होंने बहुत से डॉट गेंद खेलते हैं। लेकिन इन्होंने अपना शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा करते हैं। इस पारी में इन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाते हैं। इस मुकाबले में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी किए। इनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम के कोच और सेलेक्टर काफी प्रभावित हुए। इसी के साथ इन्होंने ऋषभ पंत और संजू सैमसन की टेंशन बढ़ा दी। अगर इन्होंने ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top