वर्तमान समय में आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट जिसमें खिलाड़ियों को खूब सारा पैसा मिलता है, लेकिन एक बेहतरीन खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त नहीं होता है। इस टूर्नामेंट को खेलने के बाद कई खिलाड़ी रातो रात अमीर बन जाते हैं। हालांकि बात यह है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन टीम इंडिया में आने के बाद वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। इनको देख कर फैंस तो यही कहते हैं कि ये खिलाड़ी बस पैसों के लिए ही खेलते हैं।
ऋषभ पंत
अगर आपको क्रिकेट की दुनिया अच्छी लगती है तो आपने ऋषभ पंत का नाम जरूरी सुना होगा। ऋषभ पंत टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज। इनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी सर्वश्रेष्ठ साबित होता है लेकिन टी-20 में फ्लॉप नजर आते हैं। ऋषभ पंत 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में केवल 934 रन बना पाए हैं। लेकिन आईपीएल की बात करें तो 98 मैचों में उन्होंने 2838 रन बना लिए हैं। जिसका आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल के मुकाबले टीम इंडिया में इनका परफॉर्मेंस कैसा है।
केएल राहुल
वर्तमान समय में केएल राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान है। एशिया कप 2022 में इनका प्रदर्शन काफी खराब साबित होता है। आईपीएल 2022 में तो केएल राहुल ने बल्ले से खूब धमाल मचाया और 400 से ज्यादा रन बटोरे थे। लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने जितने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, वह फ्लॉप रहे हैं। हाल ही में एशिया कप 2022 में इनका प्रदर्शन काफी खराब साबित होता है।
आवेश खान
आवेश खान आईपीएल में अपने गेंदबाजी को लेकर छा गए थे। लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए प्रदर्शन करने की बात आती है तो वह फ्लॉप हो जाते हैं। आईपीएल में उन्होंने 38 मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए 15 मैचों में 13 विकेट ले पाए हैं। तुलना के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं।