इंडियन प्रीमियर लीग के 12वे सीजन के मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग बनाम मुंबई इंडियंस की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। वही इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई के गेंदबाजों ने खदेड़ कर रख दिया। मुंबई इंडियंस टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती 5 ओवर तक काफी ताबड़तोड़ शुरुआत करी। इसके बाद गेंदबाजी करने आए तुषार देशपांडे ने कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करके चारों खाने चित कर दिया। तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को मात्र 21 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद चेन्नई के स्पिनरों का बोलबाला रहा। रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 3 विकेट चटकाएं वही दूसरी तरफ मिचल सैनटनर ने 2 विकेट अपने नाम किया। अंत के समय में टीम डेविड ने तेजतर्रार पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर 157 रन ही बना पाई। वही जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया।
अजिंक्य रहाणे ने खेला खतरनाक पारी
मुंबई के 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे को बेहरेनडॉर्फ ने सुन्य पर ही क्लीन बोल्ड करके चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद दमदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाते हुए अजिंक्य रहाणे ने 225 के स्ट्राइक रेट से केवल 27 गेंदों में 61 रन बना डाले। इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 7 चौके और 3 छक्का भी निकला है। रहाणे की इस धमाकेदार पारी ने चेन्नई को काफी मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद पीयूष चावला ने अजिंक्य रहाणे को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं फिर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 26 गेंदों में 28 रन की धीमी पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया और कुमार कार्तिकेय की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रास्ता नाप लिया।
ऋतुराज और रायडू रहे अंत तक नाबाद
ऋतुराज गायकवाड ने शुरू से लेकर अंत तक बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन की शानदार पारी खेली है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से 2 चौके और एक छक्का भी निकला है। वहीं इनके साथ साथ अंबाती रायडू भी 16 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। वही चेन्नई सुपर किंग ने 18.1 ओवर में केवल 3 विकेट गंवाकर 159 रन बना दिए और इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।