2024 टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, नया भारतीय कप्तान बनने की रेस में ये 3 नाम

T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद अब टीम इंडिया के लिए कप्तान का बदलाव किया जाएगा। आपको बता दें यह पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा का यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता। हालांकि T20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा का कप्तानी प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन इनके बल्लेबाजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है, जिनके रिकॉर्ड अगर देखें तो यह रोहित शर्मा से भी शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं और कई बार ऐसा करके दिखाया भी है।

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करने वाले सूर्यकुमार यादव इस वक्त अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन चुके हैं,जिन्होंने हर मौके पर अपने बल्ले से कमाल दिखाया है।

सूर्यकुमार यादव आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम को नए मुकाम तक पहुंचाने की पूरी क्षमता नजर आती है।

हार्दिक पांड्या

इस बार के वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या कुछ मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है। साथ ही साथ सेमीफाइनल मुकाबले में इन्होंने 63 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाएं थे। इनको इसलिए कप्तान की उपाधि दी जा सकती है क्योंकि यह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी करते हुए पहले ही वर्ष आईपीएल का ट्रॉफी अपने नाम किए।

इस परिस्थिति में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के ऊपर आंख बंद करके भरोसा जता सकती हैं। क्योंकि इनके अंदर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के साथ-साथ कप्तानी करने की भी काबिलियत कूट कूट कर भरी है। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या एक सफल कप्तान के रूप में माने जा सकते हैं।

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप 2022 में ज्यादा मौका नहीं दिया जाता है। इस खिलाड़ी में टीम इंडिया के लिए कप्तानी, ओपनिंग और विकेट कीपिंग तीनों ही भूमिका निभाने की पूरी तरह क्षमता है।

साथी साथिया आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तानी करते हैं। हालांकि इनको अब कप्तानी करने का अनुभव हो गया है। आपको बता दें जब से महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट कीपिंग छोड़ी है उसके बाद टीम इंडिया का यह पद ऋषभ पंत ही संभाल रहे हैं।

तीनों में से किस खिलाड़ी को भारत का नया कप्तान बनाया जा सकता है। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top