साल 2023 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लगातार रणनीति बना रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि भारतीय टीम लंबे समय से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। यही वजह है कि भारतीय टीम उन सभी गलतियों पर काम करना चाह रही है जिस वजह से भारत को विश्व कप जितने में ना कामयाबी मिली थी।
हाल ही में बीसीसीआई ने एक रिव्यू मीटिंग किया था जिसमें विश्व कप 2023 को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग में 20 खिलाड़ियों के नाम दर्ज करा दिए गए हैं जिनको खेलना निश्चित रूप से तय हो चुका है। इसमें से 15 खिलाड़ियों का चयन विश्वकप के लिए किया जाएगा।
मीटिंग में शामिल रहे दिग्गज लोग
2023 वनडे विश्व कप को लेकर बीसीसीआई द्वारा किए गए मीटिंग में चेयरमैन रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, कोच राहुल द्रविड़ और चयन समिति के प्रमुख अध्यक्ष चेतन शर्मा भी शामिल थे। इस मीटिंग के दौरान लगभग 4 घंटे चर्चा चली जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मीटिंग के दौरान टीम के सारे खेले गए प्रदर्शन और भविष्य को लेकर आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक जटिल योजना कैसे बनाई जाए इस पर चर्चा चली।
कई खिलाड़ियों के नाम बना है सस्पेंस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक के बाद भी अभी तक ये पुष्टि नहीं की गई है कि 2023 वनडे विश्व कप में कौन से 20 खिलाड़ियों के नाम शामिल रहेंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि ज्यादातर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में जो भी खिलाड़ी रहेंगे वही खिलाड़ी 20 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया जाएगा।
लंबे समय से नहीं जीता है कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मीटिंग में इस बारे में योजना बनाई गई है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाएगा । इसके अलावा भारतीय टीम में जो भी गलतियां हुई है उसको दोबारा दोहराया ना जा सके इसके लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति तैयार करि जाएगी।
भारतीय टीम ने 2022 टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले मैं इंग्लैंड टीम से 10 विकेट से हारने के बाद काफी निराशा जेलना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी खिताब जीतने से नाकामयाब हो गई थी। इस साल एक बेहतरीन मौका है कि आईसीसी टूर्नामेंट को जीतकर अपने सपने को पूरा कर सकें।