भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। तथा उसी अंदाज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T-20 सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया है। दोनों टीमों के बीच T-20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। जहां पर भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में शानदार जीत दर्ज की और मेजबान टीम को उन्हीं के घर पर पहले T-20 में 68 रनों से पराजित किया। पहला T-20 मैच जीतने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कुछ सुधार करने की बात कही।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने श्रेयस अय्यर पर उठाए सवाल:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पहला T-20 जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के पहला मैच जीतने पर खुश नहीं दिखाई दिए। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर के चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब आपके पास दीपक हुड्डा ,ईशान किशन तथा संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है। तो फिर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल क्यों किया जा रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में नहीं चला अय्यर का बल्ला
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया। दीपक हुड्डा, संजू सैमसन तथा ईशान किशन को छोड़कर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन श्रेयस अय्यर इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। और 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। इस बात पर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि “श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए उनकी जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए।”
क्या दूसरे T-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। कमेंट बॉक्स में जरूर।