भारतीय टीम को पिछले कुछ सालों में कई सारे तेज गेंदबाज ऐसे मिले हैं, जिनकी रफ्तार के आगे किसी भी बल्लेबाज की नहीं चलती है। उनमें से सबसे बड़ा नाम उमरान मालिक का है, जिनकी रफ्तार ने पूरे क्रिकेट की दुनिया में हाहाकार मचा के रखा है। उमरान मलिक ने घरेलू क्रिकेट में बेहद लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था, लेकिन जब उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया गया तब उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन करके नहीं दिखा पाया। उसके बाद उमरान मलिक टीम इंडिया के खेमे से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में उमरान मलिक जैसा ही एक खतरनाक गेंदबाज सामने निकल कर आया है,जो अपनी तेज गति रफ्तार वाली गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेका सकता है। इस तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में अकेले ही पूरी टीम को परेशान करके रखा हुआ है और अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो जल्द ही भारतीय टीम के लिए भी खेलता हुआ दिखाई दे सकते हैं।
इस तेज गेंदबाज ने मचाया हाहाकार
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं उनका नाम शिवम मावी है। इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे हैं वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन की टीम के बीच जमकर घमासान देखने को मिला है। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन टीम की तरफ से खेलते हुए शिवम मावी ने अपने खतरनाक गेंदबाजी का रूप दिखाते हुए अकेले ही पूरी टीम को खदेड़ डाला है। आपको बताने की पहली पारी में शिवम मावी ने विरोधी टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। शिवम मावी के खतरनाक तेज गेंदबाजी के आगे इन दिग्गजों का भी बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा। वही शिवम मावी ने अपने इस दमदार प्रदर्शन से टीम सिलेक्टर को अपनी तरफ और भी प्रभावित कर लिया है ऐसे में अगर चयनकर्ता टीम इंडिया में शिवम मावी को जगह देते हैं तो उमरान मलिक के करियर पर काफी प्रभाव पड़ेगा।
शिवम मावी ने चटकाया 6 विकेट
आपको महत्वपूर्ण बात बता दे कि शिवम मावी इस मुकाबले में सेंट्रल जोन टीम की तरफ से कप्तानी भी कर रहे हैं और उन्होंने पहली पारी में वेस्ट जोन टीम के कुल 6 दिग्गज बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि शिवम मावी ने पहली पारी में अपने गेंदबाजी के स्पेल में 19 . 5 ओवर करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं वही 7 मेडन ओवर भी फेंका है। इस दौरान शिवम मावी का इकोनामी रेट 2.12 का रहा और मात्र 44 रन खर्च किए। ऐसे में अगर शिवम मावी इस तरीके का ही प्रदर्शन दिखाते हैं तो वह ज्यादा दिन दूर नहीं कि भारतीय टीम में खेलता हुआ देखा जा सकता है।
लाजवाब है शिवम मावी का करियर
शिवम मावी ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 7 विकेट हासिल किया हुआ है इसके अलावा आपको बता दें कि 13 फर्स्ट क्लास मैच में 53 विकेट प्राप्त किए हैं वही 36 लिस्ट ए मैच में शिवम ने 59 विकेट चटकाए है। इसके अलावा T20 मैच में 52 मुकाबला खेलते हुए 85 विकेट को अपने नाम किया हुआ है।