जैसे कि हम सभी जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम एकमात्र बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस बदलाव के कारण सभी दर्शक बहुत ही आश्चर्यजनक भाव प्रकट कर रहे हैं। उनके आश्चर्यजनक होने का कारण कुलदीप यादव है जिन्होंने अपने पहले मैच मे बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया पर उसके बाद भी उनको टीम से बेदखल कर दिया गया. मैच के बाद उनको मैन ऑफ द मैच का भी अवार्ड मिला था. वही उनके जगह 12 साल बाद आए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की टीम के अंदर वापसी हुई है.
12 साल बाद वापसी करने वाले उनादकट ने आते ही भारतीय टीम में अपना एक नया रिकॉर्ड बना लिया. वह दो टेस्ट मैच के बीच होने वाले इस ज्यादा समय के अंतराल के मामले में एक अनोखे और सबसे नंबर वन खिलाड़ी बन चुके हैं. जयदेव से पहले और इस मुकाबले के अंदर कुल 118 टेस्ट मैचों को अंजाम दिया गया है।
उनादकट ने अपना सबसे पहला डेब्यू 2010 में भारतीय टीम के तरफ से किया था जहां पर उन्होंने केवल एक मैच खेला था. उन्होंने अपनी डेब्यू के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उनको केवल एकमात्र टेस्ट मैच खेलने को दिया गया. अब एक बार फिर से 12 साल बाद इतने लंबे समय के अंतराल के बाद क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह इनाम मिला है.