जैसा कि दोस्तों हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों T20 श्रृंखला समाप्त हुई। आपको बता दे इस श्रृंखला को वेस्टइंडीज टीम 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही। वही पांचवें और आखिरी मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन देती है।
जवाब में वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले को 18 ओवर में ही जीत जाती है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग के बीच 100 रनों से अधिक की पार्टनरशिप होती है। इस दौरान निकोलस पूरन 4 छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 47 रनों की पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ किंग 6 छक्के 5 चौके की मदद से 85 रनों की नाबाद बेमिसाल पारी खेले।
आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने करी बेवकूफी
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज में साधारण कप्तानी की। पांड्या पूरी सीरीज में गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाए। यह वजह कि भारत को आखिरी मुकाबले में मेजबान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। निर्णायक मैच में पांड्या ने बल्लेबाज की कोई कमाल नहीं किया। जबकि गेंदबजी में महंगे साबित हुए।
आपके अनुसार हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में कप्तानी, सही तरीके से निभाए हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।